Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा के भतीजे की दुकानें तोड़ने पहुंची बीडीए की टीम, मचा हड़कंप

बरेली। मौलाना तौकीर रजा के भतीजे की गैर नक्शा पास बनी दुकानों को बीडीए की टीम ढहाने पहुंच गई, जिससे वहां हड़कंप मच गया। काफी देर तक वहां हंगामा होता रहा। इस दौरान बीडीए उन्हें चार दिन का अल्टीमेटम देकर चली गई।

बता दें, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के भाई तौसीफ रजा के बेटे फैज रजा ने कुछ समय पहले परमात्मा शरण के बेटे धीरज माथुर और नीरज माथुर से कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर में रावण वाली गली के पास जमीन  खरीदी थी।

फैज रजा ने उस जमीन पर बगैर बीडीए से परमिशन के दुकानों का निर्माण करा दिया। जब बीडीए के अधिकारियों को पता चला कि बगैर स्वीकृति के दुकानें बना दी हैं तो बीडीए की टीम ढहाने पहुंच गई। घटना की सूचना से वहां हड़कप मच गया। काफी देर तक वहां हंगामा होता रहा। इस दौरान बीडीए चार दिन का अल्टीमेटम देकर चली गई।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.