बरेली के डीएम की कार्रवाई, बीएसए ऑफिस में छापा, स्कूल छोड़कर दफ्तर में घूमने वाले प्रिंसिपल सस्पेंड, शिक्षकों को दी हिदायत

डीएम ने बीएसए ऑफिस में मारा छापा, स्कूल छोड़ दफ्तर में घूमने वाले प्रिंसिपल को किया सस्पेंड, शिक्षकों को हिदायत दी है।

Bareilly news : प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों पर शिक्षण कार्य छोड़ इधर उधर टहलने की शिकायतें काफी समय से मिल रहीं थी। मगर, सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार के बीएसए (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) के ऑफिस में छापा मारने के दौरान इसका खुलासा भी हो गया।

डीएम ने निरीक्षण के दौरान ऑफिस में मिले प्रिंसिपल को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जांच शुरू करा दी है। मगर, डीएम की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। डीएम ने बीएसए को बिना अवकाश के निजी कार्य से बीएसए ऑफिस आने वाले शिक्षकों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। डीएम रविन्द्र कुमार अचानक बीएसए ऑफिस में निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका (अटेंडेंस रजिस्टर, साफ-सफाई समेत सभी व्यवस्थाओं को परखा।

यह भी पढ़े - वाराणसी: दालमंडी ध्वस्तीकरण विवाद गरमाया, सपा नेताओं को रोका गया, 100 से अधिक कार्यकर्ता धरने पर बैठे

कार्यालय में साफ-सफाई में कमी पर सुधार के निर्देश दिए। इनवर्टर की बैटरी को ऑफिस के बाहर देखकर सुरक्षित स्थान पर रखने की हिदायत दी। जिससे किसी के साथ दुर्घटना ना हो सके। इसी दौरान डीएम को निरीक्षण के वक्त भुता विकास खंड की बरकतपुर ग्राम पंचायत के सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार सिंह मिल गए। डीएम ने सहायक अध्यापक से प्राथमिक बिना अवकाश/अनुमति के ऑफिस आने का कारण पूछा। वह बीएसए ऑफिस में अपना कार्य निपटा रहे थे। डीएम ने सस्पेंड करके के निर्देश दिए। उन्होंने बीएसए से कहा कि कोई भी अधिकारी बिना छुट्टी के ऑफिस नहीं आएगा। यह हिदायत अन्य अधिकारियों को भी दिए। शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग में नाराजगी जताई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.