Ballia में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न, पारदर्शिता और निष्पक्षता पर रहा विशेष फोकस

बलिया। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AERO) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ERO) का प्रशिक्षण मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदाता सूची से जुड़े कार्यों को पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं के गणना प्रपत्र नो मैट्रिक/ऑन क्लाटेबल श्रेणी में दर्ज हैं, उन्हें नोटिस जारी कर तिथि निर्धारित की जाए। निर्धारित तिथि पर प्राप्त होने वाले दावा और आपत्तियों का विधिवत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि दावा-आपत्तियों के निस्तारण की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही की जाएगी, ताकि किसी भी स्तर पर पारदर्शिता बनी रहे।

यह भी पढ़े - बलिया में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह ‘संकल्प रंगोत्सव’ 26 से 28 दिसंबर तक

प्रशिक्षण में यह भी जानकारी दी गई कि जिले में 7 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 35 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा 96 अतिरिक्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और शासन व निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए।

इस अवसर पर अनिल कुमार, समस्त तहसीलों के उपजिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव को मिली मंजूरी

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदेय स्थलों के सम्भाजन से संबंधित प्रस्ताव को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से अनुमोदन प्राप्त हो गया है। अनुमोदन के बाद विधानसभावार मतदेय स्थलों की संख्या इस प्रकार निर्धारित की गई है

  • 357-बेल्थरारोड: 446
  • 358-रसड़ा: 420
  • 359-सिकंदरपुर: 359
  • 360-फेफना: 383
  • 361-बलिया नगर: 395
  • 362-बांसडीह: 453
  • 363-बैरिया: 406

इस प्रकार बलिया जिले में कुल 2862 मतदेय स्थल निर्धारित किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि इन व्यवस्थाओं से मतदाता सूची की शुद्धता और चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता और मजबूत होगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

करोड़ों की ठगी मामले में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीएमडी समेत सात पर मुकदमा दर्ज करोड़ों की ठगी मामले में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीएमडी समेत सात पर मुकदमा दर्ज
बलिया। निवेश के नाम पर दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली...
मिलावटखोरों पर बलिया डीएम सख्त, बड़ी कार्रवाई के निर्देश—नाम सार्वजनिक करने तक का फैसला
Ballia में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न, पारदर्शिता और निष्पक्षता पर रहा विशेष फोकस
बलिया में असमय काल का शिकार हुई शिक्षामित्र की शिक्षिका पत्नी, शिक्षा जगत में शोक की लहर
बलिया में प्राथमिक शिक्षक संघ ने TET मुद्दे पर भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल का किया सम्मान
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.