Ballia News: प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में रणजीत सिंह को बड़ी जिम्मेदारी

बलिया। पत्रकारों के हित में सक्रिय संगठन प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रणजीत सिंह को संगठन का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्र ने प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलानंद तिवारी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष केके पाठक की सहमति से की। इस घोषणा का पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों ने स्वागत किया है।

इसी क्रम में रविवार को मीडिया सेंटर अखार में तहसील पूर्वी, विशेषकर दुबहर क्षेत्र के पत्रकारों ने रणजीत सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष केके पाठक ने कहा कि रणजीत सिंह कर्मठ, अनुभवी और रचनात्मक क्षमता से युक्त पत्रकार हैं। उनके संगठन से जुड़ने से एसोसिएशन को नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन और अधिक गतिशील व सक्रिय होगा।

यह भी पढ़े - बलिया की तीन कन्याओं को टीएससीटी की ओर से मिला ‘शगुन’, चेहरे पर खिली मुस्कान

इस अवसर पर नागेंद्र तिवारी, अन्नपूर्णानंद तिवारी, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, चिरंतन गुप्ता, संदीप गुप्ता, पन्नालाल गुप्ता, सूर्य प्रताप यादव, पवन गुप्ता, अख्तर अली, विवेक सिंह, बच्चन जी प्रसाद, नरेंद्र सिंह, नफीस अख्तर, कमलेश पांडेय, डॉ. हरेंद्र यादव, डॉ. सुरेशचंद, सोनू पाठक, श्रीभगवान चौधरी, संजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.