Barabanki News: महिला के साथ टप्पेबाजी, बिहार की दो शातिर गिरफ्तार

बाराबंकी। पति के ई रिक्शा से जा रही महिला टप्पेबाजी का शिकार हो गई। साथ बैठी महिला व युवती पांच हजार रुपये व मोबाइल लेकर ई-रिक्शे से उतर गईं। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही आरोपी महिला व युवती को धर दबोचा, बिहार राज्य की रहने वाली दोनों शातिर टप्पेबाजी में लिप्त हैं। 

शहर काेतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला दशहराबाग की रहने वाली रेशमा ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर वह अपने पति नबी अहमद के साथ उनके ई रिक्शे पर बैठकर सफदरगंज जा रही थी। रास्ते में नाका सतरिख चौराहा पर एक महिला व एक लड़की ई रिक्शा पर सवार हुई और आगे बढ़ते ही कुछ दूरी पर औरत ने अपने पल्लू से उसका चेहरा ढकते हुए धक्का मुक्की की, इतने में बगल में बैठी लड़की ने उसके पर्स से बटुआ जिसमें 5 हजार रुपये और एक छोटा मोबाइल था, निकाल कर ई-रिक्शे से उतर गईं। उसे शंका हुई तो उस औरत व लड़की को खोजा गया पर कुछ पता नहीं चला।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: दो दिवसीय मासिक समीक्षा बैठक संपन्न, बिना मान्यता वाले स्कूलों पर होगी सख्त कार्रवाई

इस शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई और बिहार राज्य आरा जिला ग्राम चनवा की अमीसा देवी पत्नी निरहुआ खरवार और बक्सर जिला शांति नगर बस स्टैंड के निकट रहने वाली पिंकी पुत्री स्व. अजय निवासी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से 5 हजार रुपये नकद व मोबाइल फोन बरामद हो गया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वह भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टैण्ड, ऑटो, रिक्शा आदि पर अधिकतर महिलाओं को चकमा देकर इस प्रकार की टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देती हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.