- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी : 2150 विद्यालयों में 89,393 बच्चों ने दिया निपुण एसेसमेंट टेस्ट
बाराबंकी : 2150 विद्यालयों में 89,393 बच्चों ने दिया निपुण एसेसमेंट टेस्ट

बाराबंकी: निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत सोमवार को जनपद के परिषदीय विद्यालयों में नैट (निपुण एसेसमेंट टेस्ट) की प्रथम दिवस की परीक्षा हुई। 2150 विद्यालयों में सम्पन्न हुई परीक्षा के दौरान नामांकित 93936 बच्चों के सापेक्ष 89393 बच्चों ने परीक्षा दी। इस दौरान जनपद स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
रामनगर के प्रभारी बीडीओ के रूप में डॉ. दलबीर सिंह यादव ने प्राथमिक विद्यालय नहामऊ, देवकहा, रोटी गांव, हबीपुर, डडियामऊ और दतौली आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया। वहीं अन्य विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी व एआरपी द्वारा भी 10-10 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन एवं शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रत्येक विकासखण्ड व जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया। जिसमें आई समस्याओं का टेक्निकल टीम द्वारा निस्तारण कराया गया। जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा, जिला समन्वयक एमआईएस पुनीत कुमार श्रीवास्तव, इंचार्ज एमआईएस पंकज कुमार वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
टेस्ट को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह
सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में भी कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का परख एप के माध्यम से टेस्ट लिया गया। जिसे लेकर बच्चों में भी उत्साह देखा गया। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे से ब्लॉक सिरौली गौसपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करौरा में प्रधानाध्यापक संगीता तिवारी, शिक्षक प्रहलाद कुमार विमल, अखिलेश कुमार और रितेश सिंह समेत अन्य शिक्षकों की देखरेख में नामांकित सभी 44 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। लोधपुरवा में प्रधानाध्यापक मोहम्मद आरिफ की देखरेख में नामांकित 42 में से 41 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
इसी तरह बदोसराय प्रथम में शिक्षक अभिषेक सिंह की देखरेख में छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर, मीरापुर, कोटवाधाम और दरिगापुर सहित सभी परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा सम्पन्न हुई। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सोमवार को कक्षा एक से लेकर तीन तक के छात्र-छात्राओं ने निपुण एसेसमेंट टेस्ट परीक्षा दी। मंगलवार को कक्षा चार से आठ तक कक्षाओं के छात्र छात्राओं की परीक्षा होगी।