बाराबंकी: परिषदीय विद्यालयों 96 फीसदी बच्चों ने दिया निपुण एसेसमेंट टेस्ट

बाराबंकी। निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में दूसरे दिन मंगलवार को नैट परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान कक्षा 4 से 8 तक में नामांकित 1,88,270 विद्यार्थियों के सापेक्ष 1,81,043 विद्यार्थियों ने ओएमआर शीट पर प्रश्नपत्र हल किये। जिलाधिकारी द्वारा नामित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण किया।

जनपद के 2624 परिषदीय विद्यालय व 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नैट (निपुण एसेसमेंट टेस्ट) का आयोजन दो दिनों में सम्पन्न हुआ। जिसके अन्तर्गत सोमवार को कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की परीक्षा हुई। वहीं 26 नवंबर को कक्षा 4 से 8 में अध्ययनरत 1,88,270 छात्र व छात्राओं के सापेक्ष 1,81,043 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान हैदरगढ़ विकास खण्ड में छात्र, छात्राओं की सबसे ज्यादा उपस्थिति 99.11 रही। जबकि सबसे कम उपस्थिति दरियाबाद में 91.64 प्रतिशत रही। परीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। 

यह भी पढ़े - Lucknow News: जमीन के नाम पर 8.80 लाख की ठगी, प्रॉपर्टी डीलर पर FIR दर्ज

इसके साथ ही समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी व एआरपी द्वारा भी 10-10 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर राजेश आर्या द्वारा कम्पोजिट विद्यालय बड़ेल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने विकास खण्ड मसौली के कम्पोजिट विद्यालय रायपुर, बंकी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय ढकौली सहित 5 विद्यालयों का निरीक्षण किया। 

परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन एवं शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिये सभी विकासखण्डों में तथा जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया। जिसमें आई समस्याओं का टेक्निकल टीम द्वारा निस्तारण कराया गया। परीक्षा के बाद ससभी विद्यालयों द्वारा ओएमआर शीट को परख ऐप के माध्यम से स्कैन करते हुए अपलोड कर दिया गया।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.