UP News: बलिया में फर्जी नियुक्ति पत्र से नौकरी पाने का मामला, दो स्वास्थ्यकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी पाने के आरोप में दो स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें एक फार्मासिस्ट और एक डाक सहायक शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, फेफना सीएचसी के अधीक्षक डॉ. बाबूलाल मंडल की शिकायत पर फार्मासिस्ट राम प्रताप सिंह के खिलाफ सोमवार देर रात फेफना थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई। आरोप है कि उन्होंने फर्जी नियुक्ति पत्र का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की थी।

यह भी पढ़े - Ballia News : वंदे मातरम के 150 वर्ष पर छात्रों की रैली, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

स्वास्थ्य विभाग की जांच में अगस्त 2024 में विसंगतियां सामने आईं, जब विभागीय पोर्टल पर एक ही नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि वाले कर्मचारियों को वेतन जारी किए जाने की पुष्टि हुई। आगे की जांच में महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) ने 20 सितंबर को बलिया के सीएमओ को सूचित किया कि राम प्रताप सिंह का नियुक्ति पत्र जाली है। असली फार्मासिस्ट वाराणसी सीएमओ के अधीन तैनात है और मिर्जापुर का निवासी है।

इसी तरह, मुरली छपरा सीएचसी की प्रभारी डॉ. देवनीति की शिकायत पर बैरिया थाने में सीएचसी जयप्रकाश नगर के डाक सहायक सुधीर कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति पाने का आरोप है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि महानिदेशक के निर्देश पर 2016 से कार्यरत दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, बैरिया के सीओ मोहम्मद फहीम कुरैशी ने कहा कि दोनों मामलों की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

मुरादाबाद: बढ़ते प्रदूषण से छाती और फेफड़ों के संक्रमण में तेजी, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़ मुरादाबाद: बढ़ते प्रदूषण से छाती और फेफड़ों के संक्रमण में तेजी, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़
मुरादाबाद। शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से छाती व फेफड़ों के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।...
Moradabad: अमरोहा से दवमुरादाबाद: अमरोहा से दवा लेने आई महिला से नकदी लूटी, बाइक सवार बदमाश फरार लेने आई महिला से नकदी छीनकर बाइक सवार फरार
एक्शन मोड में डीएम: बलिया के इस पुल पर ट्रकों के अवैध परिवहन पर कसी सख्ती
बलिया में पहली बार आयोजित होगा ‘ददरी मेला क्रिकेट कुंभ’, टीमों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
जयंती की पूर्व संध्या पर कांग्रेसियों ने भारत के प्रथम पीएम पं. जवाहर लाल नेहरू को कुछ यूं किया याद
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.