UP News: बलिया में फर्जी नियुक्ति पत्र से नौकरी पाने का मामला, दो स्वास्थ्यकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी पाने के आरोप में दो स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें एक फार्मासिस्ट और एक डाक सहायक शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, फेफना सीएचसी के अधीक्षक डॉ. बाबूलाल मंडल की शिकायत पर फार्मासिस्ट राम प्रताप सिंह के खिलाफ सोमवार देर रात फेफना थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई। आरोप है कि उन्होंने फर्जी नियुक्ति पत्र का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की थी।

यह भी पढ़े - मथुरा: आजाद मार्केट में ट्रांसफॉर्मर में भीषण आग, मची भगदड़, दमकल ने एक घंटे में पाया काबू

स्वास्थ्य विभाग की जांच में अगस्त 2024 में विसंगतियां सामने आईं, जब विभागीय पोर्टल पर एक ही नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि वाले कर्मचारियों को वेतन जारी किए जाने की पुष्टि हुई। आगे की जांच में महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) ने 20 सितंबर को बलिया के सीएमओ को सूचित किया कि राम प्रताप सिंह का नियुक्ति पत्र जाली है। असली फार्मासिस्ट वाराणसी सीएमओ के अधीन तैनात है और मिर्जापुर का निवासी है।

इसी तरह, मुरली छपरा सीएचसी की प्रभारी डॉ. देवनीति की शिकायत पर बैरिया थाने में सीएचसी जयप्रकाश नगर के डाक सहायक सुधीर कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति पाने का आरोप है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि महानिदेशक के निर्देश पर 2016 से कार्यरत दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं, बैरिया के सीओ मोहम्मद फहीम कुरैशी ने कहा कि दोनों मामलों की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.