सड़क हादसे में बलिया के दो युवकों की पुणे में मौत, मचा कोहराम

बलिया : महाराष्ट्र के पुणे में नौकरी कर रहे नगरा थाना क्षेत्र के बछईपुर निवासी दो चचेरे भाइयों की मौत सड़क हादसे में हो गई। घटना की सूचना रविवार की सुबह जैसे ही परिजनों को मिली, कोहराम मच गया। मृतकों के पिता सहोदर भाई है, जबकि दोनों की मां भी आपस में बहन है। हादसे में मृत दोनों चचेरे भाई अपने परिवार के कमाऊ पुत्र थे।

नगरा थाना क्षेत्र के बछईपुर निवासी चचेरे भाई रोशन खरवार और दीपक खरवार पुणे की एक कंपनी में नौकरी करते थे। शनिवार की रात ड्यूटी के बाद दोनों अपने साथी के साथ पैदल ही कमरे पर जा रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल बताया जा रहा है। इनमें मृतक रोशन खरवार की शादी हो चुकी थी। डेढ़ साल का एक पुत्र है। जबकि दीपक खरवार की अभी शादी नहीं हुई थी। इधर सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। 

यह भी पढ़े - Ballia News: पसंदीदा गाने पर नृत्य न करने से जनवासे में बवाल, मारपीट में दूल्हे के पिता सहित पांच घायल, बारात लौटी

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.