बलिया में तीन दर्जन निरीक्षक और उप निरीक्षकों का तबादला : 8 थानाध्यक्ष संग एसपी ने बदले चार पुलिस चौकी इंचार्ज

Ballia News : अपर पुलिस महानिदेशक (स्थापना) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत दिये गये निर्देश के क्रम में विगत 04 वर्षों में 03 वर्ष की अवधि उस पुलिस सब डिवीजन में पूर्ण करने वाले अथवा पूर्व में उस विधान सभा/लोकसभा क्षेत्र में हुए सामान्य / उपनिर्वाचन में नियुक्त व बाह्य जनपद से आमद कराये निरीक्षकगण को कानून एवं व्यवस्था व जनहित में समायोजन के दृष्टिगत तात्कालिक प्रभाव से एसपी एस. आनंद ने स्थानान्तरित किया है। 

IMG-20231117-WA0000

यह भी पढ़े - कुशीनगर: आरएसएस पदाधिकारी के बेटे की हत्या, पशु चराने को लेकर विवाद से भड़की घटना

 

IMG-20231117-WA0001

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.