मर्डर केस में बलिया पुलिस का आया यह बयान Video

बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ी बाजार स्थित शराब दुकान के पास शनिवार को दिन-दहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। इसकी जानकारी क्षेत्राधिकारी बांसडीह एसएन वैस ने दी।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक छोटेलाल की पत्नी श्रीमती मीरा देवी (निवासी रामपुरकला, थाना बांसडीह, बलिया) ने तहरीर दी कि इनके पति बांसडीह कस्बा स्थित सरकारी शराब की दुकान के पास चना-भूजा बेचने का कार्य करते थे।शनिवार को एक व्यक्ति जो शराब की दुकान पर शराब लेने आया हुआ था, जिससे वादिनी के पति के साथ विवाद हो गया। उक्त व्यक्ति द्वारा वादिनी के पति को ईंट से मारा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: शराबी पिता की लापरवाही से सात माह के मासूम की मौत, वीडियो वायरल

परिवारीजन द्वारा तत्काल उन्हें सीएचसी बांसडीह ले जाया जा रहा था, उनकी रास्ते में मौत हो गयी। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंच कर घटना कारित करने वाले अभियुक्त को हिरासत में ले लिया। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.