प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या : मोबाइल चार्जर से बलिया पुलिस को मिला अहम सुराग, प्रेमिका का पति गिरफ्तार

बैरिया, बलिया : विश्वकर्मा यादव की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी। इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा मंगलवार को एसओजी और बैरिया की संयुक्त पुलिस टीम ने हत्या करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही कर दिया है। हालांकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को धारा 302, 201 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मंगलवार को चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि सात दिसम्बर को बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा मौजा भगवानपुर में गंगा नदी के किनारे एक युवक का शव मिला था। शव के पास से एक मोबाईल चार्जर भी बरामद हुआ था। चौकीदार ओमकार नाथ पासवान पुत्र तारकेश्वर पासवान (निवासी : भुआल छपरा नौरंगा, थाना बैरिया) की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी थी। 

यह भी पढ़े - Gorakhpur News: पत्नी से विवाद के बाद खुद को मारी थी गोली, इलाज के दौरान युवक की मौत

एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि बरामद मोबाईल चार्जर की कम्पनी से डिटेल प्राप्त करने के साथ ही अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर मृतक की शिनाख्त विश्वकर्मा यादव पुत्र रामप्रवेश यादव (निवासी : बभनगांवा, थाना कृष्णागढ़, भोजपुर बिहार) के रुप में हुई थी। वह 6 दिसम्बर को घर से बाजार जाने की बात कह कर बाइक से निकला था। दूसरे दिन उसका खून से लथपथ शव भुवालछपरा के निकट मिला था। उसके सीने में गोली लगी थी, जबकि गर्दन आधा कटा था। 

शव की शिनाख्त के बाद मुखबिरों के सहयोग से मामले का राजफाश करते हुए हत्या के एक आरोपी अजित यादव पुत्र परमहंस यादव (निवासी : भुवाल छपरा, थाना बैरिया, बलिया) को सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं, हत्या में शामिल दूसरा आरोपी अनिल यादव (निवासी बीरपुर थाना शाहपुर भोजपुर बिहार) फरार है।

एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अजित यादव की पत्नी से विश्वकर्मा यादव का नाजायज संबंध था। अक्सर अजित यादव की पत्नी से मिलने के लिए विश्वकर्मा यादव भुवाल छपरा उसके घर आ जाता था। अजित यादव ने विश्वकर्मा यादव को कई बार मना किया था, कि तुम यहां ना आया करो, किन्तु वह मान नही रहा था। 6 दिसम्बर की रात भी अजित की पत्नी से मिलने के लिए विश्वकर्मा यादव भुवाल छपरा आया था, जहां धोखे से भुसौला के निकट ले जाकर अपने चचेरे साले अनिल यादव के साथ मिलकर विश्वकर्मा यादव की हत्या कर दी। 

गिरफ्तार अभियुक्त बोला

अभियुक्त अजित यादव ने बताया कि मेरी पत्नी से मृतक विश्वकर्मा यादव शादी के पूर्व से ही बातचीत करता था, जिसे कई बार उसके घर जाकर मैने समझाया गया। फिर भी मेरी पत्नी से बातचीत करना बन्द नही किया था। मै आक्रोश में आकर अपनी पत्नी के मामा का लड़का अनिल यादव के साथ मिलकर विश्वकर्मा यादव को मारकर गंगा नदी के कटान के पास शव को फेंक दिया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह, निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलान्स सेल बलिया, उप निरीक्षक अजय यादव प्रभारी एसओजी बलिया, उप निरीक्षक शिवचन्द यादव व दिलीप राय थाना बैरिया, हेड कां. जसवीर सिंह एसओजी, राकेश यादव एसओजी, लवकेश पाठक एसओजी, रोहित कुमार सर्विलान्स सेल, रामनगीना यादव, कां. अर्जुन यादव सर्विलान्स सेल, शशिभूषण एसओजी, विनोद रघुवंशी सर्विलान्स सेल, महेश कुमार एसओजी, विकास सिंह सर्विलान्स सेल, प्रिंस सिंह व अरूण कुमार पाण्डेय थाना बैरिया शामिल रहे। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
रामपुर, शाहबाद: जिले के पटवाई थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक डांसर को कोल्ड...
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा
बलिया के विश्वेश तिवारी ने रचा इतिहास, आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.