बलिया: खेतों में दिखे जानवर के पैरों के निशान, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग कर रहा जांच

बैरिया, बलिया। बाबू के डेरा गांव में रहस्यमय तरीके से जंगली जानवर के पैरों के निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। खेतों और आसपास के इलाकों में दिखे इन निशानों को लेकर ग्रामीणों को आशंका है कि इलाके में गुलदार घूम रहा है। डर का आलम यह है कि लोग घरों से बाहर निकलने में भी संकोच कर रहे हैं।

गांव के प्रधान वीरेंद्र यादव और जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव ने इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी और जल्द से जल्द जांच कर आवश्यक कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर यह गुलदार है, तो किसी के नुकसान से पहले उसे पकड़ना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया पुलिस को बड़ी कामयाबी, गंभीर मामलों में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

सूचना मिलते ही सहायक वन क्षेत्राधिकारी नागेंद्र सिंह की अगुवाई में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैरों के निशानों की बारीकी से जांच की। जांच के बाद नागेंद्र सिंह ने बताया कि जरूरी नहीं कि ये निशान गुलदार के ही हों। सियार या भेड़िया जैसे जानवरों के पैरों के निशान भी कुछ हद तक ऐसे ही होते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि गुलदार इलाके में होता, तो अब तक किसी पशु या इंसान पर हमला होने की सूचना मिल चुकी होती। हालांकि, एहतियात के तौर पर संदिग्ध स्थानों पर खोजबीन जारी है।

मिले संकेत तो बुलाई जाएगी विशेषज्ञों की टीम

वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल देने की अपील की है। अगर गुलदार की मौजूदगी के ठोस संकेत मिलते हैं, तो उसे पकड़ने के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया जाएगा।

फिलहाल गांव में सतर्कता बरती जा रही है और वन विभाग लगातार इलाके की निगरानी में जुटा है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.