वो तुम्हारे तोड़ने की जिद थी, ये हमारे जोड़ने की जिद है...

जोड़ने की जिद

पता नहीं क्यों
मुझे बार-बार
तोड़ा गया
पत्थर से
फोड़ा गया
और बनाकर मेरे
नन्हें-नन्हें टुकड़े
फेंक दिया गया
दूर-दूर तक, ताकि
धूप में सूख जाऊँ
शीत में गल जाऊँ
धूल में मिल जाऊँ;

यह भी पढ़े - Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप

हुआ कुछ अलग, कि
मैं मरा नहीं था
पूरा का पूरा
किसी बार, 
जी उठा था समेटकर
अपने नन्हें-नन्हें टुकड़े
हर बार
समक्ष अपने देखकर
हैरान न हो दोस्त ! 
ये समझो, 
वो तुम्हारे तोड़ने की
जिद थी
ये हमारे जोड़ने
की जिद है।

विंध्याचल सिंह
बुढ़ऊं, बलिया, उत्तर प्रदेश

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.