Road Accident in Ballia : कार की टक्कर से युवक की मौत, सड़क पर उतरी पब्लिक

बलिया : रसड़ा-बलिया मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवस्थली पुलिया पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से साइकिल सवार पारस यादव (48) पुत्र द्ददु यादव निवासी उचेड़ा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर घटनास्थल पर चक्का जाम कर दिया।

पारस यादव साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। देवस्थली पुलिया के पास वे पहुँचे थे, तभी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में पारस की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्का जाम कर दिया। जाम की सूचना पर एसडीएम सदानंद सरोज, क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी, प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से वार्ता किया। लगभग आधे घन्टे मान-मनौव्वल के बाद प्रशासन द्वारा सीसीफुटेज के आधार पर कार की शिनाख्त कर चालक पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद चक्का जाम समाप्त हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े - लखनऊ एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था सख्त – CISF ने चलाया तलाशी अभियान

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.