Road Accident in Ballia : जयप्रभा सेतु से नदी में गिरी आर्केस्ट्रा कलाकारों से भरी पिकअप, मचा हड़कम्प

बैरिया, बलिया : उत्तर प्रदेश-बिहार को जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बने जयप्रभा सेतु से मंगलवार की तड़के आर्केस्ट्रा कलाकारों से भरी पिकअप सामने से आलू लदी पिकअप से टकराकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 50 फीट गहरे नीचे नदी में गिर गई। संजोग अच्छा था, जहां पिकअप गिरी वहां नीचे रेत ही रेत था। फल स्वरुप पिकअप में बैठे किसी आर्केस्ट्रा कलाकार को गंभीर चोटे नहीं आई। पिकअप में तीन नर्तकियों  और अन्य 12 आर्केस्ट्रा कलाकार शामिल थे।

बता दे कि बैरिया थाना क्षेत्र के शिवन टोला से एक बारात मांझी के नरपलिया बाजार गई हुई थी, जहां रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के बाद सुबह उक्त आर्केस्ट्रा कलाकार पिकअप से वापस शिवनटोला लौट रहे थे। पिलर नंबर 3 के सामने से आलू लाद कर आ रही पिकअप से टकरा गई। आर्केस्ट्रा वालों का पिकअप रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गया। जबकि आलू लदा पिकअप पुल पर ही पलट गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: महायज्ञ में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, दिव्य प्रवचनों से भावविभोर हुए श्रद्धालु

मौके पर जुटे लोगों ने पुल के नीचे उतरकर पिकअप में फंसे तीन नर्तकियों सहित आर्केस्ट्रा कलाकारों को बाहर निकाला और उन्हें वहां से टोला शिवन राय भेज दिया। जबकि आलू लदे पिकअप को पुल पर ही खड़ा कर उसे पर आलू लदवा कर उससे भी अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

इस दुघटना में आर्केस्ट्रा कलाकारों नदी के पेटे में बालू होने के कारण बाल बाल बच गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जनता बाजार सारण के पिकअप पर सवार आर्केस्ट्रा कलाकार प्रीति 20 वर्ष, सोनम 19 वर्ष, राखी 18 वर्ष, मशीन मैन राजकुमार 25 वर्ष, राजकिशोर 20 वर्ष,मृदुल 20 वर्ष, शाहनवाज 25 वर्ष, चालक महेश 24 वर्ष सवार थे।सभी हल्की चोटे आई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.