Road accident in Ballia : दो बाइकों में भीषण टक्टर, युवक की मौत ; दो गंभीर

हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के हल्दी-सहतवार मार्ग स्थित राज गुरुकुल विद्यालय के समीप मंगलवार की शाम बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने राहगीरो की मदद से तीनों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो युवकों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि सभी के घर सूचना कर दी गई है।

हल्दी सहतवार मार्ग स्थित राज गुरुकुल विद्यालय के पास दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमे सहतवार थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी मन्नू (28) पुत्र ललन राम, अखिलेश राम (32) पुत्र नंद किशोर तथा हरपुर गांव निवासी चंदन सिंह (30) पुत्र श्रीकृष्ण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने लोगो की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डाक्टरों ने मन्नू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। अन्य का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 

यह भी पढ़े - Ballia News : पत्नी की गला रेतकर हत्या के बाद कुएं में कूदा सनकी पति, पुलिस ने बचाया

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.