Road accident in ballia: बलिया में भीषण सड़क हादसा, दूर तक सुनाई दी टक्कर की आवाज

हल्दी, बलिया न्यूज : एनएच 31 स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के निरूपुर ढाले में शुक्रवार की रात तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

हल्दी, बलिया न्यूज : एनएच 31 स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के निरूपुर ढाले में शुक्रवार की रात तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे पिकअप के टुकड़े-टुकड़े हो गए, जबकि ट्रक के पिछले दोनों टायर ट्यूब फट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया।

गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के पारा निवासी पप्पू पुत्र नरेश शुक्रवार की रात सामान लाने के लिए तेजी से बैरिया की ओर जा रहा था. अभी वह निरुपुर पहुंचे ही थे कि कोयले से लदे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह तो अच्छा संयोग रहा कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। सिर्फ चालक को मामूली चोटें आई हैं। इतना भीषण हादसा हुआ है कि अगर कोई पिकअप में रहता तो बड़ी घटना हो सकती थी।

यह भी पढ़े - Ballia News : शिक्षा के साथ अनुशासन भी सिखा रहा बलिया का यह आदर्श सरकारी स्कूल

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.