वाराणसी में बढ़ती ठंड के बीच सड़कों पर उतरे डीएम, लोगों का जाना हाल, रैन बसेरों का किया निरीक्षण

वाराणसी। कड़ाके की ठंड के बीच सड़कों पर ठिठुरते लोगों की स्थिति जानने के लिए गुरुवार रात जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार औचक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने सिकरौल, परमानंदपुर और पांडेयपुर चौराहे पर स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया तथा वहां ठहरे लोगों और सड़कों के किनारे, विशेषकर पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे रहने वाले लोगों की कुशलक्षेम पूछी।

जिलाधिकारी ने ठंड के मौसम में सड़कों पर रात बिताने से बचने की अपील करते हुए कहा कि जिनके पास रहने की व्यवस्था नहीं है, वे नजदीकी रैन बसेरों में जाकर सुरक्षित रूप से रात्रि विश्राम करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरों में मौजूद लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।

यह भी पढ़े - Baghpat News : बागपत में किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी—पुलिस जांच में जुटी

डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रैन बसेरों में रहने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्वच्छ बिस्तर, साफ-सफाई और शौचालयों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल भी मौजूद रहे। वहीं, बढ़ती ठंड, कोहरे और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित कर दिया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

वाराणसी में बढ़ती ठंड के बीच सड़कों पर उतरे डीएम, लोगों का जाना हाल, रैन बसेरों का किया निरीक्षण वाराणसी में बढ़ती ठंड के बीच सड़कों पर उतरे डीएम, लोगों का जाना हाल, रैन बसेरों का किया निरीक्षण
वाराणसी। कड़ाके की ठंड के बीच सड़कों पर ठिठुरते लोगों की स्थिति जानने के लिए गुरुवार रात जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार...
प्रयागराज में रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार डंपर ने कुचला, बाइक सवार दो युवकों की मौत
सौरव गांगुली ने दर्ज कराया 50 करोड़ रुपये का मानहानि केस, जानिए क्या है पूरा मामला
Half Encounter in Ballia: पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बलिया में छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा: सीडीओ का सख्त निर्देश, पेंडेंसी तुरंत निस्तारित करें, नहीं तो होगी कार्रवाई
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.