- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- वाराणसी में बढ़ती ठंड के बीच सड़कों पर उतरे डीएम, लोगों का जाना हाल, रैन बसेरों का किया निरीक्षण
वाराणसी में बढ़ती ठंड के बीच सड़कों पर उतरे डीएम, लोगों का जाना हाल, रैन बसेरों का किया निरीक्षण
वाराणसी। कड़ाके की ठंड के बीच सड़कों पर ठिठुरते लोगों की स्थिति जानने के लिए गुरुवार रात जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार औचक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने सिकरौल, परमानंदपुर और पांडेयपुर चौराहे पर स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया तथा वहां ठहरे लोगों और सड़कों के किनारे, विशेषकर पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे रहने वाले लोगों की कुशलक्षेम पूछी।
डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रैन बसेरों में रहने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्वच्छ बिस्तर, साफ-सफाई और शौचालयों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ अलाव की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल भी मौजूद रहे। वहीं, बढ़ती ठंड, कोहरे और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित कर दिया है।
