- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- प्रयागराज में रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार डंपर ने कुचला, बाइक सवार दो युवकों की मौत
प्रयागराज में रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार डंपर ने कुचला, बाइक सवार दो युवकों की मौत
प्रयागराज। जिले के दारागंज क्षेत्र में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शास्त्री ब्रिज पर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
टक्कर के बाद बाइक पर पीछे बैठा युवक सड़क पर गिर पड़ा और डंपर के पहियों के नीचे आ गया। डंपर की चपेट में आकर दोनों युवक कुचल गए। हादसे में बाइक और एक युवक डंपर में फंस गए, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और करीब एक किलोमीटर तक युवक को घसीटते हुए ले गया। इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आसपास के लोगों ने डंपर में फंसे युवक को देखकर वाहन रुकवाने की कोशिश की, लेकिन चालक ने डंपर को डिवाइडर से टकरा दिया और मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुटी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच की जा रही है।
