बलिया में किशोरी का अपहरण, नामजद मुकदमा दर्ज

बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में बैरिया पुलिस ने गंगा पार नौरंगा निवासी अवसाद पुत्र मोहम्मद आलम के विरुद्ध धारा 363 व 366 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में बैरिया पुलिस ने गंगा पार नौरंगा निवासी अवसाद पुत्र मोहम्मद आलम के विरुद्ध धारा 363 व 366 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अवसाद अपने फूफा गुड्डू पुत्र फिदा हुसैन (निवासी तिवारी के मिल्की) के यहां रह कर पढ़ाई करता था। वह थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को दो दिन पहले बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। किशोरी को बरामद व युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। 

यह भी पढ़े - Ballia News: नगरा पुलिस ने सात वारंटियों को किया गिरफ्तार, अलग-अलग मामलों में थे वांछित

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.