प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह का सफलम एक साल पूरा, खूब मिल रही बधाईयां

Ballia News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के जिलाध्यक्ष का सफलतम एक साल पूरा करने पर शिक्षकों ने जितेन्द्र सिंह को अपने-अपने अंदाज में बधाई दी। किसी ने जितेन्द्र सिंह के कार्यकाल को सफल और अनुपम बताया तो किसी ने स्वर्णिम। वहीं, शिक्षकों ने बतौर जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह को बधाई देते हुए अपेक्षा भी किया कि 'शिक्षकहित में सदैव तत्पर रहने का आपका संकल्प और बुलंद हों।' बधाईयों से अभिभूत जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वे खुद को शिक्षकहित में समर्पित कर चुके है। शिक्षकों के हर सुख-दुःख में शामिल रहूं, यही मेरी सोच और मेरा जुनून है। 

बता दें कि बतौर पर्यवेक्षक प्रांतीय उपाध्यक्ष कृष्णानंद राय तथा चुनाव अधिकारी मांडलिक मंत्री अतुल कुमार सिंह की उपस्थिति और प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशन में 18 अक्टूबर 2022 को श्री मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय के मनोरंजन हाल में जनपदीय चुनाव सम्पन्न हुआ था। हजारों शिक्षकों की मौजूदगी में आयोजित चुनाव कार्यक्रम में जितेन्द्र सिंह निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय चुनाव में सबसे खास पहलू यह था कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह के प्रस्तावक तथा समर्थक सभी सत्रह ब्लाकों के अध्यक्ष एवं मंत्री बने थे। 
 
1997 से कर रहे शिक्षक राजनीति
 
बांसडीह शिक्षा क्षेत्र से 1997 में शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में राजनीति शुरू करने वाले जनपद के राजागांव खरौनी निवासी जितेन्द्र सिंह ने लम्बे समय तक बांसडीह में शिक्षक राजनीति की। करीब 13 साल बाद जनपद में हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में जिलाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित होकर जितेन्द्र सिंह ने यह साबित कर दिया कि शिक्षकों को एक सूत्र में बांधकर चलने की क्षमता उनमें है, जो एक साल के कार्यकाल में दिखा भी। 
 

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.