बलिया के महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारंभ

बलिया। रामगढ़ (हुकुम छपरा गंगापुर) स्थित महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गृहे गृहे संस्कृतम् के तहत सरल संस्कृत संभाषण शिविर की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुलम के आचार्य पं. मोहित पाठक एवं बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार, दीप प्रज्ज्वलन और पूजन-अर्चन के साथ किया गया।

आचार्य पं. मोहित पाठक ने बताया कि इस योजना की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ को सौंपी गई है। 12 दिवसीय इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को दैनिक जीवन में संस्कृत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा, “संस्कृत हमारी जननी है। संस्कृत की रक्षा से ही संस्कृति की रक्षा संभव है।”

यह भी पढ़े - Varanasi News: वाराणसी के कई गांवों में डायरिया का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सख्ती

इस शिविर के माध्यम से बच्चों को संस्कृत वार्तालाप में दक्ष बनाया जा रहा है ताकि यह भाषा आमजन की बोलचाल की भाषा बन सके। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के प्रशिक्षक रणविजय तिवारी ने शिविर की शुरुआत बच्चों को संस्कृत संभाषण के महत्व से अवगत कराते हुए संस्कृत परिचय से कक्षा प्रारंभ कराई।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.