In Photo : मन:स्थली एजुकेशन सेंटर में खगोलीय रोमांच देखकर बच्चे उत्साहित

Ballia News : जिला विज्ञान क्लब बलिया की ओर से मन:स्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में आयोजित दो दिवसीय मोबाइल तारामंडल में खगोलीय घटनाओं का प्रदर्शन देखकर बच्चे रोमांच से भर उठे। मोबाइल तारामंडल का उद्घाटन प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्र व जिला विज्ञान क्लब के सह समन्वयक सुधीर सिंह ने किया।

IMG-20231223-WA0037

यह भी पढ़े - Etawah News: 60 वर्षीय जीजा संग फरार हुई 35 साल की साली, पति ने रखा 10 हजार का इनाम

इस दौरान बच्चों ने शो के माध्यम से सौरमंडल में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के ग्रहों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रधानाचार्य ने बताया कि आज इस सोशल मीडिया के युग में बच्चे प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे में इस तरह की तकनीकी प्रयोग की महत्ती आवश्यकता है। प्रधानाचार्य ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार है।

IMG-20231223-WA0045

 

IMG-20231223-WA0044

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.