मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में जूनियर ने सीनियर्स छात्रों को दिया फेयरवेल, स्कूल प्रबंधन ने दी बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं

Ballia News : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती (Manasthali Education Centre Reoti) में 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी (Farewell Party) का आयोजन किया गया। 11वीं के छात्रों ने सीनियर्स को विदाई देने के साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी विद्यार्थी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करें। इस दौरान शिक्षकों ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान कक्षा 11 के छात्रों ने सीनियर्स के सम्मान में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

 
IMG-20240204-WA0014
 
स्कूल प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में निरंतर बेहतर करने की नसीहत दी। कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकता है। कहा कि स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक कीमतों की महत्ता का ज्ञान भी दिया जाता है। जीवन में प्रत्येक कार्य का एक समय होता है। यदि विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प होकर कार्य करें तो कामयाबी अवश्य मिलती है और यह तभी सम्भव है, जब लक्ष्य का निर्धारण और उसके प्रति समर्पण हो। 
 
M
 
प्रधानाचार्य चंद्र मोहन मिश्र ने सभी बच्चों को उनके आने वाली परीक्षाओं व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह में Mr. Manasthali की उपाधि से पीयूष सिंह एवं Miss Manasthali की उपाधि से सपना गुप्ता को नवाजा गया। वहीं, प्राची गुप्ता, रानी, अंजलि, अक्षर, भानु व आदित्य ने प्रथम तथा अंकिता साक्षी, साधना, शानेशा, प्रकाश व अनिकेत पांडे ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। ऋषिर्च तिवारी, निष्ठा, कृष साह, सिद्धार्थ गुप्ता तैयबा परवीन एवं प्रिया यादव इत्यादि 11वीं के बच्चों ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
 
N
 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.