DIOS बलिया से मिला माध्यमिक शिक्षक संघ, शिक्षकों की इन स्मस्याओं पर हुई बात

Ballia News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनंद मोहन सिंह तथा जिला मंत्री रामविलास सिंह यादव के नेतृत्व में जनपद की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया से मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिन विद्यालयों का वेतन बिल पारित हो गया है, उसे ट्रेजरी भेज दिया गया है।

विनियमितिकरण के प्रश्न पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि अभी तक मात्र 39 शिक्षकों की विनियमितीकरण की पत्रावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को प्राप्त हुई है, यह बहुत ही चिंता की बात है।प्रतिनिधि मंडल के मुताबिक, जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि आप लोग भी शिक्षकों को सूचित कर दें कि जिन शिक्षकों की पत्रावली जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा नहीं हुई है, वो अविलंब जमा कर दें।

यह भी पढ़े - Pilibhit News: शिक्षक को उम्रकैद की सजा, फिरौती के लिए किया था छात्र का अपहरण

जिन शिक्षकों की पत्रावली प्रबंधक द्वारा नहीं भेजी जा रही है, वे शिक्षक भी अपनी पत्रावली तैयार करके हमारे यहां प्रस्तुत कर दें या कार्यालय में जमा करा दें। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह तथा उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा के साथ कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश पांडे, जिला संयोजक जयंत कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.