Road Accident in Ballia: तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई, युवक की मौके पर मौत

बलिया। जनपद के रतसर–खेजुरी मार्ग पर मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पकड़ी थाना क्षेत्र के रक्सा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज गांव निवासी शुभम खरवार (22) पुत्र रामनिवास के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शुभम मंगलवार शाम घर से यह कहकर निकला था कि वह किसी दोस्त से मिलने जा रहा है। देर रात रक्सा गांव स्थित आईटीआई स्कूल के पास उसकी बाइक अचानक नियंत्रण खो बैठी और पुलिया से टकरा गई।

यह भी पढ़े - माघ मेला 2026 : प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशन पर इन एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

टक्कर की तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.