DH बलिया में मनाया गया वर्ल्ड टूथ डे, डॉ स्वाति सिंह ने दिये दंत सुरक्षा के टिप्स

Ballia News : जिला चिकित्सालय के दन्त विभाग में विश्व दांत दिवस (World tooth Day) का आयोजन किया गया। डेंटल सर्जन स्वाती सिंह ने बताया कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों में दांत के स्वास्थ जागरुकता को बढ़ावा देना है। डॉ स्वाति सिंह ने दाँत के दर्द के विभिन्न कारणो एवं उनके रोकथाम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। बताया कि दांतों में सड़न होने के कारण दांत टूटने लगते हैं। इस वजह से पहले हल्का-हल्का दर्द होता है, लेकिन बाद में यह काफी तेज हो जाता है, क्योंकि दांतों में सड़न पैदा करने वाले बैक्टिरिया दांतों के नर्व तक पहुंच जाते हैं।

आपके मसूड़ों में अगर संक्रमण है तो ये दांतों के नीचे हड्डियों और लिगामेंट्स तक पहुंचकर पूरे मुंह के अंदर दर्द पैदा कर देते हैं। हमें ख्याल रखना चाहिए कि मसूड़ों में दर्द से पहले ब्लड कंट्रोल रहे। ऐसा होने पर डॉक्टर को दिखाएं। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार यादव, डेंटल सर्जन डॉ. स्वाती सिंह, डॉ. स्नेह लता गुप्ता, डेंटल हाइ‌जिनिस्ट अमरदेव, डॉ. दीपक गुप्ता डॉ रितेश सोनी, डॉ मनोज कुमार, डॉ अनुराग सिंह, अमित कुमार तथा अन्य चिकत्सक, कर्मचारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े - Ballia News: ओएनजीसी और आरुही विकास संस्थान ने जिले में लगाए हाईमास्ट लाइट, नागरिकों को मिली राहत

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.