बिहार में रोड एक्सीडेंट : बलिया के दो युवकों की मौत, मातम में बदली खुशी

Bihar/UP News : बिहार राज्य के भोजपुर में आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाना क्षेत्र के बेलौना-खरौनी पुल के पास बुधवार की सुबह बारातियों से भरी बोलेरो और हाइवा के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसमें बलिया के दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन जख्मी हो गये। बोलेरो पर सवार एक बच्चा बाल-बाल बच गया। हादसे की वजह वाहनों की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही बतायी जा रही है।

यह हादसा आरा से बारात कर यूपी लौटने के दौरान हुआ। घायलों में तीन का इलाज आरा, जबकि तीन का बलिया में चल रहा है। मृतकों में बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के हल्दी गांव निवासी नंद कुमार राम का 24 वर्षीय पुत्र वैभव कुमार और शिवपुर दियर नंबरी कृपा राय के डेरा गांव निवासी स्व. राम परीखा राम के 42 वर्षीय पुत्र सभापति राम थे। सभापति राम किसान थे, जबकि वैभव कुमार राजस्थान के जयपुर की किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था।

यह भी पढ़े - बाराबंकी: एंटी रोमियो स्क्वाड और छात्र के बीच कहासुनी का वीडियो वायरल, छात्र बोला– "क्या मैं आवारा दिखता हूं?"

घायलों में बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के व्यासी गांव निवासी ओम प्रकाश व शत्रुघ्न, बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटांड़ गांव निवासी नंदजी पासवान और बलिया जिला के तीन अन्य लोग शामिल हैं। बोलेरो पर सवार उसी जिले के सत्य प्रकाश का पुत्र सिद्धार्थ देवराज बाल- बाल बच गया। इनमें ओम प्रकाश, शत्रुघ्न कुमार और नंदजी पासवान का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.