बलिया में तैनात कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल का असामयिक निधन, शादी से पहले टूटा सपना

बलिया : दुबहर थाने पर तैनात कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल के असामयिक निधन से पुलिस विभाग और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वर्ष 2021 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए अभय प्रताप अपने मिलनसार स्वभाव और सरल व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। उनके निधन की खबर मिलते ही परिजन प्रतापगढ़ से बलिया के लिए रवाना हो गए।

मूल रूप से प्रतापगढ़ जनपद निवासी अभय प्रताप हाल ही में ओक्टेनगंज चौकी (कोतवाली) से स्थानांतरित होकर दुबहर थाने पर तैनात हुए थे। कुछ दिन पहले ही वे पांच दिन की छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। इसी दौरान वे टाइफाइड की चपेट में आ गए। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़े - मां दुर्गा का आशीर्वाद और जनता का समर्थन मिला तो बैरिया बनेगा प्रदेश का मॉडल नगर पंचायत – विनोद सिंह

दुर्भाग्य यह रहा कि कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल की शादी अगले माह तय थी। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार ने जवान के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.