मां दुर्गा का आशीर्वाद और जनता का समर्थन मिला तो बैरिया बनेगा प्रदेश का मॉडल नगर पंचायत – विनोद सिंह

बैरिया (बलिया)। क्षेत्रीय समाजसेवी विनोद सिंह ने नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित आधा दर्जन से अधिक पूजा पंडालों में मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का पूजन-अर्चन कर पट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर पंचायत के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

तिराहे पर मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खोलने के बाद विनोद सिंह ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “नगर पंचायत की जनता ने मुझे जो सम्मान दिया है, उसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। मैं सदैव क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में साथ रहा हूं और आगे भी हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर रहूंगा। मेरा सपना है कि बैरिया नगर पंचायत को प्रदेश का मॉडल नगर पंचायत बनाया जाए।”

यह भी पढ़े - बलरामपुर में दर्दनाक हादसा : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत

उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें आगामी नगर पंचायत चुनाव में सेवा का अवसर देती है, तो वे प्रत्येक वार्ड के समुचित विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और बैरिया को प्रदेश का नंबर वन आदर्श नगर पंचायत बनाने का संकल्प पूरा करेंगे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.