Ballia News: BCDA की मांग पर CMO का त्वरित एक्शन

बलिया : अमरनाथ यात्रियों का मेडिकल सर्टीफिकेट को लेकर बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) ने अच्छा कदम उठाया है। एसोसिएशन ने पूर्व की भांति अमरनाथ तीर्थ यात्रियों का मेडिकल सर्टीफिकेट जिले से निर्गत करने की मांग करते हुए डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपने के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को भी सौंपा। 

BCDA जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि, मुख्य चिकित्साधिकारी ने संगठन की मांग का शीघ्र संज्ञान लिया और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अपने यहां मेडिकल जांच के बाद प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आदेशित किया। इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव, बब्बन यादव, अनिल त्रिपाठी, राज कुमार सिंह, राजेश, विशाल, मुमताज अहमद, विनोद, प्रमोद वर्मा, धनन्जय गुप्ता, संजय, हसन, शाहनवाज, सतीश राय, राज किशोर, प्रवीण व राजेन्द्र इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े - छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 13 मई से चलेगी नई ट्रेन, जानें रूट और टाइम टेबल

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.