करिश्माई व्यक्तित्व के धनी थे बच्चा पाठक : वीरेन्द्र सिंह मस्त

बलिया। पूर्व मंत्री बच्चा पाठक की पुण्यतिथि बुधवार को कदम चौराहा स्थित एक श्रद्धांजलि सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

img-20250423-wa0140.jpg

यह भी पढ़े - Sonbhadra News: सोनभद्र में बड़ा हादसा, ओबरा तापीय परियोजना में भीषण आग, दो यूनिट बंद, कई जिलों में बिजली गुल

इस अवसर पर मस्त ने कहा कि राजनीति में नेता और जनता के बीच संबंध एक परिवार जैसा होता है। परिवार के सदस्य आपस में नाराज हो सकते हैं, लेकिन रिश्ते बने रहते हैं। यही कारण था कि बच्चा पाठक जीवनभर लोगों के बीच लोकप्रिय बने रहे। वे करिश्माई व्यक्तित्व के धनी और जनप्रिय नेता थे।

img-20250423-wa0149.jpg

सभा में अवध बिहारी चौबे, गोपाल जी सिंह, पूर्व विधायक सुधीर राय, डॉ. विश्राम यादव, यशपाल सिंह, राजकुमार पाण्डेय, सुनील सर्राफ, नगरपालिका अध्यक्ष सन्तलाल गुप्ता उर्फ मिठाई लाल, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, महावीर पाठक, सौरभ पाठक, राजेश्वर द्विवेदी, शंकर भोला और अन्य कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

img-20250423-wa0162.jpg

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय ने की जबकि संचालन संतोष तिवारी ने किया। अंत में आयोजक सियाराम यादव ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.