- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बिहार में पीएम की मां पर टिप्पणी का मामला: बलिया में सपा विधायक संग्राम यादव का पीएम पर हमला
बिहार में पीएम की मां पर टिप्पणी का मामला: बलिया में सपा विधायक संग्राम यादव का पीएम पर हमला

Ballia News : बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई टिप्पणी का मामला लगातार चर्चा में है। इसी बीच फेफना से समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव ने बलिया में बयान देते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि उस समय प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर थे और लौटकर बिहार में भावुक हो गए। यादव ने पूर्व प्रधानमंत्रियों का जिक्र करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी और चंद्रशेखर जैसे नेता कभी नहीं रोए। उनका आरोप था कि प्रधानमंत्री चुनावी माहौल में सहानुभूति लेने के लिए ऐसे मुद्दे खड़े करते हैं।
संग्राम यादव ने आगे कहा कि भाजपा ने पहले भी विपक्षी नेताओं और उनके परिवारजनों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। उन्होंने दावा किया कि अब बिहार की जनता पूरी तरह जागरूक हो चुकी है और भाजपा के खिलाफ वोट करेगी। उनके अनुसार, "अब न वोट की चोरी होगी और न ही बाहरी लोगों के सहारे सरकार बनेगी।"