बलिया : 'मां' का दर्शन कराने से पहले बेटे से छिन गई मां, मचा कोहराम

Ballia News : रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत भाखर गांव में सोमवार को करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों में करुण क्रंदन व चीत्कार मच गया।

बताया जा रहा है कि सुबह हल्की बारिश के दौरान रेवती थाना क्षेत्र के भाखर निवासी ललिया देवी (80) घर से जैसे ही बाहर निकली, घर के समीप विद्युत पोल के सपोट में लगे अर्थिंग तार को पकड़ते ही उन्हें जोर का झटका लगा। इससे जमीन पर गिर कर वह बेहोश हो गई। परिजन आनन -फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ललिया देवी को आज ही मां वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए घर से निकलना था।

यह भी पढ़े - Bareilly News: शराब पार्टी बनी मौत का कारण, दो दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर

मृतका के चार पुत्र अजीत, गौरी, अभय, दिनेश हैं, जिनमें अजीत पासवान मिलिट्री में काश्मीर में कार्यरत हैं। सोमवार को ही ललिया देवी, मां वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए अपने पुत्र के पास काश्मीर जाने वाली थी। अचानक इस घटना से परिजनों में मातम छा गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.