15 फरवरी से हाईटेक हो जायेंगे बलिया के परिषदीय स्कूल, दिखेगा बड़ा बदलाव

बैरिया, बलिया : व्यवस्था परिवर्तन से अब सब कुछ समयबद्ध होगा। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों को डिजिटाइजेशन करने की तैयारी शुरू हो गई है। परिषदीय स्कूलों को हाईटेक बनाया जा रहा है। अब गुरुजी बच्चों का डिजिटल माध्यम से हाजिरी लगाएंगे। साथ ही मध्यान भोजन की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज करानी होगी। इस आशय का पत्र बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा समस्त संबंधित कार्यालय को प्रेषित कर दिया गया है।

शासन की ओर से बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय हेतु निर्धारित 12 पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन करने का निर्णय लिया गया है। पंजिकाओं के सरलीकरण के लिए प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल रजिस्टरर्स के नाम पर मॉड्यूल विकसित किया गया है, जो वर्तमान में प्रयुक्त किया जा रहा है। भौतिक पंजिकाओं के अनुरूप पंजिकाओं का डिजिटल प्रारूप तैयार किया गया है।

यह भी पढ़े - Fatehpur News: सिपाही बेटे ने संपत्ति विवाद में पिता की हत्या की, भाई घायल

15 फरवरी से जिले के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्रों को डिजिटल उपस्थित करने का निर्देश जारी किया गया है। इसके साथ ही मध्यान्ह भोजन की जानकारी डिजिटल माध्यम से ही देनी होगी। विद्यालय में अध्यनरत समस्त बच्चों की दैनिक उपस्थिति डिजिटल ही अंकित की जाएगी। इसके लिए समय भी निर्धारित कर दिया गया है। अध्यापक 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह आठ बजे से नौ बजे तक उपस्थिति अपलोड करेंगे। वहीं एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे से दस बजे के बीच बच्चों की उपस्थिति स्मार्टफोन या टैबलेट के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करेंगे।

इसके साथ-साथ एमडीएम पंजिका में मिड डे मील संबंधित समस्त विवरण बच्चों की संख्या, मैन्यू खाद्यान्न परिवर्तन लागत आदि का डिजिटल विवरण अपलोड किया जाएगा। एमडीएम की जानकारी अपलोड करने के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है। 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक दोपहर बारह बजे से एक बजे तक, 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक डेढ़ बजे हर हाल में अपलोड करना होगा। इस बाबत पूछने पर खंड शिक्षा अधिकारी मुरली छपरा दुर्गा प्रसाद सिंह ने बताया कि आदेश प्राप्त हुआ है। जल्द ही इस संदर्भ में कार्रवाई शुरू की जाएगी। ऐसा करने से बच्चों की उपस्थिति व शैक्षणिक स्थिति में सकारात्मक और पारदर्शी परिवर्तन होगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

अयोध्या: निषाद और वाल्मिकी समाज के साथ सीएम योगी ने मनाई दिवाली, रामलला व हनुमानगढ़ी में किए दर्शन अयोध्या: निषाद और वाल्मिकी समाज के साथ सीएम योगी ने मनाई दिवाली, रामलला व हनुमानगढ़ी में किए दर्शन
अयोध्या। दीपोत्सव 2025 के अगले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की...
मुरादाबाद: दीपावली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग ने की विशेष ड्यूटी व्यवस्था
दिवाली पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश: बोलीं— सुरक्षित, जिम्मेदारीपूर्वक और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से मनाएं त्यौहार
ट्रंप के टैरिफ का असर: अमेरिका को भारत का निर्यात घटा, गैर-अमेरिकी बाजारों में दिखी मजबूती
केरल: पत्नी की हत्या के आरोप में पश्चिम बंगाल का प्रवासी मजदूर गिरफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.