बलिया : व्यक्ति नहीं, विचारधारा थे 'मास्टर साहब', द्वितीय पुण्यतिथि पर जवाहर सिंह की स्मृतियों को किया नमन्

बलिया : महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलन छपरा के पूर्व प्रवक्ता जवाहर सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास कर्ण छपरा स्थित आवास पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। 'मास्टर साहब' के नाम से ख्यातिलब्ध पूर्व प्रवक्ता जवाहर सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित लोगों ने उनकी स्मृतियों को नमन् किया। कहा कि 'मास्टर साहब' व्यक्ति नहीं, विचारधारा थे। उनका विचार, संस्कार और सुरक्षित परिवार की परम्परांए अगली पीढी़ को भी प्ररेणा देती रहेगी। 

बड़े पुत्र शिक्षक व समाजसेवी राजेश सिंह 'गुड्डू' ने कहा कि एक पिता और उसके बच्चे का रिश्ता कितना खास होता है, उसे शब्दों में बयां कर पाना मुशकिल है। पापा जी की याद में कैसे दो बरस बीत गया, पता ही नहीं चला। ऐसा लगता है, पापा कही आस-पास ही है।पापा से मिले संस्कार और शिक्षा ही हमारी असल ज़िन्दगी की थाती है। पिता जी को नमन् करते हुए द्वितीय पुत्र शिक्षक सत्यम सिंह 'लाला' ने कहा, 'पापा ! मेरा दिल कहता है आप कल भी साथ थे और आगे भी हमारे साथ रहेंगे। आपकी ममता और प्यार का कोई मोल नहीं, आप हमारी दुनिया थे। 
 
छोटे भाई शिक्षक शैलेंद्र सिंह व इंजीनियर अनिल सिंह, IAS सौरभ, IAS छित्रा, शिक्षक दीपक ने कहा कि आपसे मिले संस्कार से ही हमारे परिवार के सदस्य आज देश के उच्च पदों को सुशोभित कर रहे है। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी बैरिया की वार्डन वंदना सिंह, शिक्षिका कविता, शिक्षक अजित सिंह, शिक्षक संजीव सिंह, कंचन मधुरी राज इत्यादि मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.