बलिया : महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के दर्शन को निकले थे दम्पत्ति, रास्ते में पत्नी ने छोड़ दिया साथ ; पति अस्पताल में

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के शुभनथही निवासी पति पत्नी ब्रह्मपुर स्थित बरमेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर बाइक से भगवान शिव को जलाभिषेक करने जा रहे थे। उनकी बाइक नौरंगा के पास उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सड़क पर बने खड़े ब्रेकर के कारण पलट गई। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया गया है।

बता दे कि बैरिया थाना क्षेत्र के शुभनथही  गांव निवासी ताड़क गुप्त (56) अपनी पत्नी मंजू देवी (50) के साथ नौरंगा पीपा पुल के रास्ते बक्सर जनपद अंतर्गत ब्रह्मपुर स्थित ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव पूजन के लिए जा रहे थे। नौरंगा व कारनामेपुर के बीच सड़क पर बने खड़े ब्रेकर पर उनकी बाइक पलट गई। सिर में चोट लगने के कारण मंजू देवी की मौत हो गई। वही ताड़क गुप्त गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में चल रहा है। मंजू देवी का शव ग्रामीणों ने वापस शुभनथही पहुंचाया, जहां परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़े - बरेली: पहचान छिपाकर युवती का शोषण, कैफे मालिक आलम के खिलाफ FIR दर्ज

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.