बलिया: तहसील दस्तावेज लेखक संघ के पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

बैरिया, बलिया। बैरिया तहसील दस्तावेज लेखक संघ के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को शनिवार को शपथ दिलाई गई। यह समारोह तहसील परिसर में आयोजित हुआ, जहां निबंधक बैरिया, हुसेन अहमद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सहायक उप निबंधक वैवस्वत चौबे और संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में संरक्षक जयराम यादव, अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, महामंत्री लाल वीरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, लेख परीक्षक दीनानाथ तिवारी, और मीडिया प्रभारी बृजेश यादव सहित कार्यकारिणी के सदस्य रणधीर कुमार, रुपेश भारती, जयप्रकाश यादव, बृज बिहारी लाल, और हरिशंकर राम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

यह भी पढ़े - Raebareli News: "अलविदा... सॉरी मम्मा-पापा" पोस्ट कर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, 8 मिनट में पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान

विशिष्ट अतिथि और संचालन

कार्यक्रम की अध्यक्षता कपिल देव राम ने की, जबकि संचालन जय राम यादव ने किया। इस अवसर पर बैरिया के अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय, रसड़ा के श्रीभगवान पांडे, और बांसडीह के शैलेश कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

इस शपथ ग्रहण समारोह के जरिए दस्तावेज लेखक संघ ने अपने उद्देश्यों की दिशा में और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करने का संकल्प लिया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.