Ballia Road Accident: सड़क हादसे में घायल दूसरे साथी की 10वें दिन मौत, छात्रनेता के चाचा थे राजेश सिंह

मझौवां, बलिया : 10 दिन पहले सड़क हादसे में घायल रेवती थाना क्षेत्र के दिघारगढ़ निवासी छात्रनेता अमितोश सिंह पिंकू के चाचा राजेश सिंह (57) भी जिन्दगी की जंग हार गये। इसकी सूचना मिलते गांव-घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। पत्नी रीता सिंह व पुत्र राहुल कुमार सिंह की करूण क्रंदन व चीत्कार से मौजूद हर कोई सिसक रहा है। 

गौरतलब हो कि 10 फरवरी को रेवती थाना क्षेत्र के दिघार गांव निवासी मुकेश पाण्डेय (42) पुत्र स्व.शिवानंद पाण्डेय तथा राजेश सिंह (57) एक ही बाइक से रेवती जा रहे थे। इसी बीच, पचरूखिया-रेवती मार्ग पर कूड़ा फैक्ट्री के पास उनकी बाइक पर नीलगाय छलांग लगा दी, जिससे दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। वाराणसी ले जाते वक्त मुकेश की मौत हो गयी थी। वहीं, राजेश सिंह का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा था। लेकिन अफसोस सोमवार की सुबह राजेश सिंह भी जिन्दगी की जंग हार गये।इस घटना से ‌हर कोई अवाक है। मिलनसार व व्यवहारकुशल व्यक्तित्व के धनी राजेश सिंह की मौत से चहुंओर शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: शराबी पिता की लापरवाही से सात माह के मासूम की मौत, वीडियो वायरल

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.