Ballia Road Accident: साली की शादी में ससुराल जा रहे व्यक्ति की हादसे में मौत, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

बलिया : भीमपुरा-रतनपुर रोड पर मऊ बार्डर के समीप बाहरपुर मोड़ पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय धर्मेंद्र यादव के रूप में हुई है। 

साली की शादी में ससुराल जा रहा था धर्मेंद्र

जानकारी के मुताबिक, भीमपुरा थाना क्षेत्र के भुजैनी ग्राम सभा निवासी धर्मेंद्र यादव साली की शादी में शामिल होने के लिए रतनपुरा स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात ट्रक चालक ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में धर्मेंद्र की ठौर मौत हाे गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है।

यह भी पढ़े - Ayodhya News: अयोध्या के नए एसएसपी बने डॉ. गौरव ग्रोवर, बोले– “धार्मिक नगरी की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता”

चालक का पता लगाने में जुटी पुलिस

भीमपुरा के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रात में ही शव को थाने लाया गया और मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया। चालक एवं वाहन का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। धर्मेंद्र यादव की एक 10 साल की पुत्री एवं 8 वर्ष का पुत्र है। खुशी के मौके पर इस दुर्घटना से पूरा परिवार मर्माहत है। घर में मातम पसरा हुआ है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.