Ballia News: गंगहरा गांव में जबरन पैसा मांगने पर ग्रामीणों ने आठ लोगों को पकड़ा, पुलिस को सौंपा

बलिया (फेफना)। फेफना थाना क्षेत्र के गंगहरा गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने जबरन रुपये और गहने मांगने आए एक महिला समेत आठ लोगों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि एक बोलेरो गाड़ी से एक महिला समेत आठ लोग गांव के जितेंद्र सिंह के घर पहुंचे और बधाई के नाम पर रुपये व गहने मांगने लगे। जब परिवार ने देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने बच्चे को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की। इस पर महिलाओं ने शोर मचा दिया, जिससे गांव के लोग इकट्ठा हो गए और सभी को पकड़ लिया।

यह भी पढ़े - Mirzapur News: स्कूल के बाहर छात्रों में झगड़ा, चाकू से हमला, एक छात्र घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पकड़े गए सभी आरोपी मऊ जनपद के कोपागंज के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.