- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
Ballia News: राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

बलिया: राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बसरिकापुर ढाले के पास शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस खबर से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।
शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
घर लौटने आए थे, फिर नहीं लौट सके
पवन पांडेय दिल्ली में गार्ड की नौकरी करते थे और करीब एक महीने पहले मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर आए थे।
संतोष पांडेय अहमदाबाद में एक टी-शर्ट कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे।
पुलिस की कार्रवाई और परिवार का गम
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों के साथ बाइक को कब्जे में ले लिया। मृतक संतोष के मोबाइल से पुलिस ने रात में ही परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन बिलखते हुए जिला अस्पताल पहुंचे।
गांव में पसरा मातम
इस हादसे के बाद जनऊपुर और सिंहाचंवर गांवों में मातम पसर गया। दोनों परिवारों के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।