Ballia News : दाह संस्कार में शामिल होने गया था युवक

Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र संवरूपुर गांव में रविवार को पूजा घर की धुलाई करते समय 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि संवरूपुर गांव में राजेश तिवारी की पत्नी शीला तिवारी पूजा घर की धुलाई करते समय किसी प्रकार बिजली करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। आनन फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

दाह संस्कार में शामिल युवक की डूबने से मौत

यह भी पढ़े - Sultanpur News: सुलतानपुर में दर्दनाक हादसा, तेज आंधी में चलती कार पर गिरा पेड़, दो की मौके पर मौत

रसडा कोतवाली क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी एक वृद्घ के दाह संस्कार में प्रधानपुर गये युवक की मौत टोंस नदी में नहाते समय डूब कर हो गयी। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। डेहरी गांव में एक वृद्ध के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए डेहरी गांव निवासी निगम कुमार (32) पुत्र स्व. रामचन्द्र राम प्रधानपुर टोंस नदी गया था। वहां नहाते समय वह डूब गया। मौजुद लोगो ने उसे निकालकर रसड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.