- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : प्रेम प्रसंग में युवक पर तेजाब से हमला, वाराणसी रेफर
Ballia News : प्रेम प्रसंग में युवक पर तेजाब से हमला, वाराणसी रेफर

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में गुरुवार की शाम एक युवक पर तेजाब से हमला कर दिया गया। हमले में युवक गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी बीएचयू भेजा गया। घटना को लेकर इलाके में प्रेम प्रसंग की चर्चा जोरों पर है।
परिवारजन और ग्रामीण तुरंत उन्हें सीएचसी बांसडीह ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल और फिर बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी जयशंकर मिश्रा और कोतवाल राकेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इस बीच, पीड़ित की दादी लहासो देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दुर्गेश पांडेय ने नाती को बुलाकर हमले की साजिश रची थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।