Ballia News: विवाहिता की आत्महत्या, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

बलिया: सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ गांव में मायके आई 22 वर्षीय विवाहिता निशा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने मृतका की मां मधु देवी की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कमरे में लटकी मिली लाश, मासूम बेटी रोती रही

शनिवार सुबह निशा की लाश कमरे में फंदे से लटकी मिली, जबकि उसकी पांच माह की बेटी बिस्तर पर रो रही थी। मां मधु देवी की नजर पड़ी तो घर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, परिजनों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े - Gonda News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल, तीन बदमाश गिरफ्तार

ससुरालवालों पर उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना का आरोप

मृतका की मां मधु देवी ने दामाद सोनू कुमार और उसके माता-पिता को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि निशा ने सिकंदरपुर कस्बे के बड्ढ़ा मोहल्ला निवासी सोनू कुमार से प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के बाद से ही सोनू और उसके माता-पिता कपिल राम व रेशमी देवी उस पर दहेज और नेवासा (अलग घर) की मांग को लेकर दबाव बना रहे थे।

तलाक की धमकी से तनाव में आई थी निशा

मधु देवी के अनुसार, शनिवार को सोनू ने फोन पर दहेज और नेवासा की मांग की और पूरी न करने पर तलाक देने की धमकी दी। इसी तनाव में आकर निशा ने फांसी लगा ली।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

मधु देवी की तहरीर पर पुलिस ने पति सोनू कुमार, ससुर कपिल राम और सास रेशमी देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.