Ballia News: जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में ज्योति मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

बलिया: बलिया के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं नवाचार मेले में गोपाल जी महाविद्यालय, रेवती की डीएलएड प्रशिक्षु ज्योति मिश्रा ने जिले के सभी महाविद्यालयों के बीच प्रथम स्थान प्राप्त कर बड़ी सफलता हासिल की।

इस उपलब्धि में शिक्षण प्रशिक्षण विभाग के विज्ञान प्राध्यापक विनीत पांडेय के नेतृत्व के साथ-साथ प्राध्यापक गुरु शरण वर्मा, सुप्रीत मिश्र, संतोष सिंह, जितेंद्र दुबे, अमित सिंह और संतोष सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़े - Ballia News: किशोरी से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, आरोपी गिरफ्तार

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गायत्री पांडेय और संस्थान के प्राचार्य शिवम् पांडेय ने विजेता को मेडल, प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ज्योति मिश्रा और सहयोगी प्राध्यापकों को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं नवाचार मेले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलिया के सभी प्रवक्ता उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.