Ballia News: 12 लाख के ऋण पर मिली 11.28 लाख की छूट, अकाउंट हुआ बंद

बलिया: उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड, बलिया शाखा के 20 प्रमुख बकायेदारों में शामिल धरनीपुर निवासी हरिहर सिंह (पुत्र रामधारी सिंह) के वारिस बबुआ सिंह ने बैंक द्वारा निर्धारित राशि जमा कर ऋण खाता बंद करा दिया।

बैंक अधिकारियों के अनुसार, हरिहर सिंह पर कुल 12 लाख रुपये का बकाया था। उत्तर प्रदेश सरकार की "मृतक ऋण योजना 2024" के तहत 11.28 लाख रुपये की छूट प्रदान की गई। इस योजना के अंतर्गत परिजनों को केवल 72,000 रुपये जमा करने थे।

यह भी पढ़े - Ballia News: संदिग्ध हालात में पूर्व सभासद की मौत, चाचा-भतीजे ने एक-दूसरे पर लगाया हत्या का आरोप

बैंक अधिकारियों, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बलिया, अपर जिला सहकारी अधिकारी बैरिया, मंडल निदेशक आजमगढ़ मुक्तेश्वर सिंह, शाखा प्रबंधक अजय कुमार यादव, फील्ड ऑफिसर शशांक तिवारी और बलिया शाखा के समस्त स्टाफ के संयुक्त प्रयासों से बबुआ सिंह ने यह राशि जमा कर खाता बंद कराया।

यह योजना मृतक किसानों के परिवारों को राहत प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.