Ballia News: बलिया में चार पशु तस्कर गिरफ्तार

बलिया : सिकन्दरपुर पुलिस ने रविवार को चार तस्करों को 15 गोवंश के साथ बघुडी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों को धारा 3/5ए/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवा. अधिनियम में पाबंद कर पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।  

गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनील यादव पुत्र राजेश यादव (निवासी सिकिया थाना सिकन्दरपुर), जंगली वर्मा पुत्र स्व पालकी वर्मा (निवासी बघुडी थाना सिकन्दरपुर), वीरेन्द्र राजभर पुत्र सखरज राजभर (निवासी तेंदुआ थाना सिकन्दरपुर) व श्रीकिशुन राजभर पुत्र टेंगरी राजभर (निवासी कठौरा, थाना सिकन्दरपुर) शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्पलेण्डर प्लस बाइक भी बरामद किया।

यह भी पढ़े - Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.