Ballia News: स्वास्थ्य विभाग के बाबू दयाशंकर पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज, DM ने बनाई जांच कमेटी

बलिया : स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक रहे दयाशंकर वर्मा पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप साबित होने के बाद वाराणसी सतर्कता अनुभाग ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2021 से भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ इस मामले की जांच कर रहा था। जांच में सामने आया कि दयाशंकर ने वर्ष 2004 से 2010 के बीच अपनी पत्नी के नाम पर कई स्थानों पर जमीन और मकान खरीदे।

यह भी पढ़े - मां दुर्गा का आशीर्वाद और जनता का समर्थन मिला तो बैरिया बनेगा प्रदेश का मॉडल नगर पंचायत – विनोद सिंह

जांच में क्या निकला?

वाराणसी सेक्टर सतर्कता अधिष्ठान के निरीक्षक रवीन्द्र सिंह यादव की तहरीर पर हुई कार्रवाई में यह सामने आया कि दयाशंकर ने बतौर लोक सेवक कुल 43,56,056 रुपये की आय अर्जित की, जबकि इस अवधि में उनके खर्च और संपत्ति अर्जन का आंकड़ा 1,80,88,726 रुपये निकला। यानी उनकी आय के मुकाबले 1,37,32,670 रुपये अधिक खर्च पाए गए। इस असमानता पर दयाशंकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

जांच समिति गठित

सीएमओ बलिया डॉ. सजीव वर्मन ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए डॉ. अभिषेक मिश्र को नोडल अधिकारी बनाया गया है और उन्हें एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.